
आज मीरगंज विधानसभा के गांव पैगानगरी, नौगवाँ एवम् हुरहुरी में स्थानीय लोगों के बीच जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सबसे भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और भाजपा के संकल्प पत्र की जानकारियां साझा की।
मीरगंज विधानसभा की जनता का प्रेम एवं स्नेह मेरे लिए अनमोल है। जनता ने ठाना है की आगामी 07 मई को यहां का हर वोटर विकास के लिए वोट करेगा, राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करेगा। हम मिलकर बनाएंगे “एक भारत श्रेष्ठ भारत”!
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री गोपाल कृष्ण पटेल जी, चेयरमैन श्री वीरपाल मौर्य जी, श्री राजीव गुप्ता जी, राजकुमारी चौहान जी, श्री तेजेश्वरी सिंह जी, श्रीमती गीता गुप्ता जी, श्री कुलवीर सिंह जी, श्री सुरेश गंगवार जी, श्री संजीव शर्मा जी, श्री हरीश कातिब जी श्री निरंजन यदुवंशी जी, श्री सोमपाल मौर्य जी, श्री सुरेन्द्र गुर्जर जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।















